हमारी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं, हम उसे लागू करने के तरीके पर आपत्ति जता रहे हैं : मायावती
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ. बसपा सुप्रीमो मायावती जब संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचीं, तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, लेकिन जिस तरह से इन्होंने नोटबंदी को लागू किया है मुझे और मेरी पार्टी को […]
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ. बसपा सुप्रीमो मायावती जब संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचीं, तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, लेकिन जिस तरह से इन्होंने नोटबंदी को लागू किया है मुझे और मेरी पार्टी को उसपर आपत्ति है. राज्यसभा में आज नोटबंदी के मुद्दे को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है.
Our party is not against the #demonetisation decision but the way it has been implemented: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/fdrcuErH0M
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 16, 2016
गौरतलब है कि जब से नोटबंदी की घोषणा हुई है बसपा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखे हमले किये हैं और कहा है कि सरकार ने लोगों को पहले फायदा पहुंचा दिया और अब कालाधन के नाम पर आम लोगों को परेशान कर रही है.