शिवपाल का दर्द छलका, कहा कुर्सी ही सबकुछ होती है, इसलिए…
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का दर्द कल एक कार्यक्रम में दिखा. जब उन्होंने कहा कि मैं समझ गया हूं कि कुर्सी ही सब कुछ होती है. शिवपाल के इस बयान का कारण यह था कि सहकारिता विभाग के कई अफसर वहां उपस्थित नहीं थे. हालांकि जब वे विभाग […]
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का दर्द कल एक कार्यक्रम में दिखा. जब उन्होंने कहा कि मैं समझ गया हूं कि कुर्सी ही सब कुछ होती है. शिवपाल के इस बयान का कारण यह था कि सहकारिता विभाग के कई अफसर वहां उपस्थित नहीं थे. हालांकि जब वे विभाग के मंत्री थे तो उनके सामने सारे अफसर खड़े नजर आते थे.
शिवपाल अफसरों के इस रवैये से दुखी थे और उन्होंने कहा कि आज के दौर में कुर्सी ही सबकुछ है, इंसान का कोई महत्व नहीं. शिवपाल सहकारिता सप्ताह के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में भाग ले रहे थे, इस अवसर पर उन्होंने सरकारी संस्थाओं के कामकाज पर प्रश्नचिह्न लगाया. उन्होंने विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाये.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच जारी अनबन के बीच अखिलेश ने उन्हें अपने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है, जिसके कारण अब उनके पास मंत्रीपद नहीं है. मंत्रियों की बर्खास्तगी पर मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि यह मैं यह निर्णय मुख्यमंत्री पर छोड़ता हूं कि वह किसे मंत्रीपद में शामिल करेंगे और किसे नहीं.