नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज फिर नोटबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह मुद्दा आम जनता और देश से जुड़ा है, इसलिए प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और सबके पक्ष को सुनना चाहिए. आम जनता परेशान है, लोग दुखी हैं, महिलाएं रात से लाइन में लग रहीं हैं, कई लोगों की मौत हो गयी, प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करें. बैंककर्मियों से ज्यादा काम लिया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
गौरतलब है कि 16 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है नोटबंदी के मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा जारी है और कार्यवाही बाधित हो रही है. ऐसे में विपक्ष की यह मांग है कि प्रधानमंत्री सदन में आयें और लोगों की समस्याओं से अवगत हों.