जनता सपा को सत्ता दोबारा सौंपेगी, इससे बुआजी को तकलीफ हो रही है : अखिलेश यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोटबंदी पर कहा कि किसान परेशान हैं , उन्हें बहुत परेशानी हो रही है और ऐसा प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं है,बल्कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण है. उन्हें तंज कसते हुए कहा कि जब नये नोट को एटीएम स्वीकार नहीं कर रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 12:47 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोटबंदी पर कहा कि किसान परेशान हैं , उन्हें बहुत परेशानी हो रही है और ऐसा प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं है,बल्कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण है. उन्हें तंज कसते हुए कहा कि जब नये नोट को एटीएम स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो इंसान कैसे कर लेगा.

गौरतलब है कि आज नोटबंदी का 10वां दिन है और आज भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है, लोग कैश के अभाव में परेशान हैं. किसानों के पास पैसे नहीं हैं और मंडी में कारोबार प्रभावित है.उन्होंने कहा कि किसानों के पास बुआई का संकट है, अगर किसान बर्बाद हो गया, तो पूरे देश पर इसका असर पड़ेगा. कारखाने बंद हो गये, तो श्रमिकों को पैसा कहां से मिलेगा, उन्होंने कहा कि सरकार को आगे आकर सबकी मदद करनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने नोटबंदी को आम जनता को परेशान करने वाला निर्णय बताया है, उन्होंने पहले भी कहा कि इससे आम जनता परेशान है सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है.

अखिलेश ने उक्त बातें कैबिनेट की बैठक के बाद कही, उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर सपा की सरकार को चुनकर सत्ता सौंपेगी. इस बात से हमारी बुआजी को बहुत तकलीफ हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने गन्ने का मूल्य 25 प्रतिशत बढ़ाया है, उन्हें एकमुश्त गन्ना मूल्य भुगतान कराया जायेगा. आडिटर्स को लैपटॉप दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव चिह्न साइकिल ही रहेगा और हम एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version