23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा : मृतकों की संख्‍या बढ़कर 120 हुई, प्रभु ने दिये उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Advertisement

पुखरायां (उत्तर प्रदेश) : कानपुर देहात के पास कल देर रात हुए भीषण ट्रेन हादसे में 120 यात्रियों की मौत हो गयी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में से आधे से ज्यादा की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे की उच्‍चस्‍तरीय जांच का […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुखरायां (उत्तर प्रदेश) : कानपुर देहात के पास कल देर रात हुए भीषण ट्रेन हादसे में 120 यात्रियों की मौत हो गयी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में से आधे से ज्यादा की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे की उच्‍चस्‍तरीय जांच का आदेश दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आगरा में रैली के दौरान जांच की बात कही थी.

कानपुर देहात जिले के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे देर रात तीन बजे के आसपास अचानक पटरी से उतर गये. अनुमान है कि पटरी क्षतिग्रस्त थी. पटना जा रही यह ट्रेन तेज झटके के साथ रुकी और शयनयान श्रेणी के चार डिब्बे एस-1-2-3-4 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इन डिब्बों में सैकडों की संख्या में लोग थे.

इन चार डिब्बों में से एस-1 और एस-2 एक-दूसरे में घुस गए जबकि एस-3 और एस-4 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे में इन्हीं डिब्बों से सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए हैं. हालांकि वातानुकुलित श्रेणी के एसी-3 का एक डिब्बा भी क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन यहां हताहतों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. सेना, एनडीआरएफ और राज्य पुलिस की मदद से रेलवे कर्मचारी खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं. हालांकि समय बीतने के साथ-साथ हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि शाम तक 116 शव निकाले गए हैं. उनमें से ज्यादातर को कानपुर देहात के मति अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. उन्होंने कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों में फंसे छह यात्रियों के भी मारे जाने की आशंका है.

मृतकों में से 43 लोगों की पहचान हुई है. इनमें से 20 उत्तर प्रदेश, 15 मध्यप्रदेश, छह बिहार और महाराष्ट्र तथा गुजरात से एक-एक यात्री हैं. अधिकारियों ने कहा कि पहचान के बाद 27 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है. शवों को ले जाने के लिए परिजनों को एम्बुलेंस सेवा मुहैया करायी जा रही है.

मृतकों में बिहार रोहतास से बीएसएफ कर्मी प्रभु नारायण सिंह, अनिल किशोर और उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल झांसी निवासी लखन सिंह शामिल हैं. कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि हादसे में 76 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं. 150 अन्य यात्रियों को भी चोटें आयी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘150 से ज्यादा घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है. 30 से ज्यादा एम्बुलेंस को सेवा में लगाया गया है.’ अधिकारियों का कहना है कि पहली नजर में हादसे का कारण पटरी का टूटा होना मालूम पडता है. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मौके पर संवाददाताओं से कहा, ऐसा लगता है कि हादसे की वजह टूटी पटरी है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के सदस्य (अभियांत्रिकी) हादसे के कारणों का पता लगाएंगे और इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अभी भी कई लोगों के डिब्बों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. उन्हें निकालने के लिए बचावकर्मी ‘कोल्ड कटर’ का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि ‘गैस कटर’ के इस्तेमाल से ज्यादा गर्मी निकलती है, जिससे दम घुटने और बचाव कार्य प्रभावित होने का खतरा है. अब तक डिब्बों से काफी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

सेना के डॉक्टरों की टीम, रेलवे अधिकारी, एनडीआरएफ के कर्मी, राज्य पीएसी और अन्य पुलिसकर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और विभिन्न अन्य नेताओं ने ट्रेन हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है.

अखिलेश यादव ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि मोदी ने दो-दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. रेल मंत्री ने अपनी ओर से मृतकों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजे की राशि को दो लाख रुपये से बढाकर 3.5 लाख रुपये कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और सामान्य चोटिल लोगों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कानपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती घायलों से मिले और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी देर शाम अस्पताल में घायलों से भेंट की.

अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को पूरे राहत अभियान का व्यक्तिगत रुप से मुआयना करने का निर्देश दिया और आसपास यातायात पुलिस तैनात करने तथा सभी एम्बुलेंस जल्दी-से-जल्दी अस्पताल पहुंच सकें, इसके लिए सडकें खाली रखने को कहा. उन्होंने कहा, राहत अभियान में तेजी लाने के लिए ज्यादा संख्या में एम्बुलेंस और रोडवेज की बसें मौके पर रवाना की गयी हैं.

महानिदेशक स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था के सहायक महानिदेशक भी राहत कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता विजय कुमार ने बताया कि ट्रेन के प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसें भेजी गयी हैं.

रेलवे ने हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जो इस प्रकार हैं …. इंदौर 07411072, उज्जैन 07342560906, रतलाम 074121072, उरई 051621072, झांसी 05101072, पोखरायां 05113270239 …….

उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर यातायात 36 घंटे में शुरू हो जाएगा. हादसे के बाद से चार ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं और 14 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है.

दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का एक सुर में कहा था, ‘‘हमने मौत को बेहद करीब से देखा.’ एनडीआरएफ के महानिदेशक आर. के. प्रचंड ने बताया कि विशेष बचाव दल की पांच टीमें दुर्घटनास्थल पर भेजी गयी हैं. प्रत्येक टीम में 45 कर्मी हैं.

मौके पर पहुंचे प्रचंड ने कहा, ‘‘बचाव टीमें कटर और हाईड्रोलिक उपकरणों का प्रयोग कर रही हैं ताकि ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.’ उन्होंने कहा, चूंकि डिब्बों के भीतर लोग फंसे हुए हैं, इसलिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है.

एनडीआरएफ के कर्मचारी आपदा प्रबंधन के अत्याधुनिक उपकरणों और गैजेट की मदद से डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

बल ने अभी तक कम से कम 53 यात्रियों को बाहर निकाला है. इनमें से दो बच्चों सहित 16 लोग डिब्बों में बहुत बुरी तरह फंसे हुए थे. बल ने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ अतिरिक्त टीमों को तैयार रहने को कहा गया है और जरुरत के अनुसार उन्हें तैनात किया जाएगा.’

यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
पटना : 0612- 2202290
2202291
2202292
इंदौर – 0741 1072
उज्जैन-0734 2560906
रत्लाम-07412 1072
झांसी- 0510 1072
ओरई – 05162 1072
कानपुर- 05121072
पुखरायां- 05113-270239

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels