कानपुर रेल दुर्घटना के लिए रेलमंत्री नहीं पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेवार हैं : मायावती
नयी दिल्ली/लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कानपुर रेल दुर्घटना के लिए रेलमंत्री नहीं प्रधानमंत्री जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के लिए नरेंद्र की पूंजीवादी नीतियां और उनकी कार्यशैली जिम्मेदार है. अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन पर अरबों-खरबों रुपये खर्च […]
नयी दिल्ली/लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कानपुर रेल दुर्घटना के लिए रेलमंत्री नहीं प्रधानमंत्री जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के लिए नरेंद्र की पूंजीवादी नीतियां और उनकी कार्यशैली जिम्मेदार है.
Iss ghatna ke liye rail mantri nahi PM ki poonjivadi neetiyan or karyashaili zimmedaar hai :BSP Chief Mayawati on #KanpurTrainTragedy pic.twitter.com/inO8wYm3sf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2016
Jab bade bade poonjipati, dhannaseth log khush hote hain, toh unki (PM) khushi kayi guna zyada badh jaati hai: Mayawati,BSP Chief pic.twitter.com/7m8EEfWJ23
— ANI (@ANI) November 21, 2016
अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन पर अरबों-खरबों रुपये खर्च करने की बजाय रेल की पटरियां ठीक करवाई होती , तो यह हादसा नहीं होता. उन्होंने पीएम पर तंज कसा कि जब देश में बड़े-बड़े पूंजीपति और धन्ना सेठ खुश होते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है. वहीं जब इस देश का गरीब पीड़ा में होता है, तब भी उन्हें बहुत खुशी मिलती है. गौरतलब है कि कल तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर के पास बेपटरी हो गयी थी, जिसमें 133 लोगों के मारे जाने की खबर है.