नेताजी की रैली मुहम्मदाबाद में चाहते थे अंसारी बंधु!

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी में आने के बाद अंसारी बंधुओं की दिली इच्छा थी कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उनके गढ़ मुहम्मदाबाद में रैली करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी सुप्रीमो गाजीपुर में रैली करने की उनकी बात तो माने. इसके लिए 23 नवंबर की तारीख भी तय कर दिये लेकिन मुहम्मदाबाद के बजाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:48 AM

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी में आने के बाद अंसारी बंधुओं की दिली इच्छा थी कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उनके गढ़ मुहम्मदाबाद में रैली करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी सुप्रीमो गाजीपुर में रैली करने की उनकी बात तो माने. इसके लिए 23 नवंबर की तारीख भी तय कर दिये लेकिन मुहम्मदाबाद के बजाय रैली स्थल जिला मुख्यालय के आरटीआइ मैदान कर दिये.

मुहम्मदाबाद में रैली की बात खारिज करने के पीछे क्या वजह होगी. इसकी अटकलें लगायी जा रही हैं. इस सवाल को लेकर पार्टी में चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व को यह एहसास हुआ कि अगर मुहम्मदाबाद में रैली हुई, तो पार्टी के दूसरे नेता शायद ही रूचि लें. उस दशा में रैली बिगड़ सकती है. जिला मुख्यालय पर होनेवाली रैली के आयोजन की जिम्मेदारी कौन लेगा. पार्टी में इस पर भी फुसफुसाहट है. हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव ओमप्रकाश सिंह रैली को लेकर पहले ही मीडिया से मुखातिब हो चुके हैं.

जाहिर है रैली में लाखों खर्च होंगे. वह कौन उठायेगा. संगठन कि कोई नेता विशेष. जाहिर है कि संगठन यह बोझ अकेले उठायेगा नहीं. दूसरे यह भी है कि रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version