लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आज 78वर्ष के हो गये. हालांकि उन्होंने कानपुर रेल दुर्घटना के कारण अपना जन्मदिन ना मनाने का निर्णय किया है. आज सुबह से ही उन्हें बधाई देने वाला जमावड़ा उनके लखनऊ स्थित आवास पर लगा हुआ है. सपा सासंद अमर सिंह भी उन्हें बधाई देने पहुंचें. इस अवसर पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव को शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
उन्हें बधाई देने के लिए एमएलसी आशु मलिक भी पहुंचे, साथ ही कई कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे. राममनोहर लोहिया के बाद संभवत: मुलायम सिंह यादव ही ऐसे समाजवादी नेता है जिन्हें जनता का इतना समर्थन प्राप्त है. मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार विधायक चुने गये थे. वे पहली बार 1977 में मंत्री बने. मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
1992 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन किया और 1993 में दुबारा मुख्यमंत्री बनें. 1996 में वे मैनपुरी से सांसद चुने गये. मुलायम सिंह यादव देश के रक्षामंत्री भी रहे. मुलायम सिंह यादव प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे है. वर्ष 2003 में तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. मुलायम को जननेता माना जाता है और उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की गहरी पकड़ है.