राज्यसभा में सपा नेता नरेश अग्रवाल की मोदी-जेटली पर चुटकी, खूब गूंजे ठहाके
नयी दिल्ली : आज नोटबंदी पर राज्यसभा में एक बार फिर बहस शुरू हुई. आज बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में उपस्थित थे और वेसंभवत:बहस का जवाब भीदे सकते हैं. सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने आज बहस में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर जमकर चुटकी ली. नरेश […]
नयी दिल्ली : आज नोटबंदी पर राज्यसभा में एक बार फिर बहस शुरू हुई. आज बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में उपस्थित थे और वेसंभवत:बहस का जवाब भीदे सकते हैं. सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने आज बहस में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर जमकर चुटकी ली.
नरेश अग्रवाल ने कहा किआप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)यूपी जाते हैं और वहां भाषण के दौरान भावुक होकर कह देते हैं कि आपकी जान को खतरा है, इससे हमें बहुत दुख होता है. आप यूपी में हैं, वहां हमारी सरकार है, इसलिए मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि बेखौफ होकर घूमिए, यूपी की कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी है, वहां आपको कोई खतरा नहीं. नरेश अग्रवाल के इस तंज पर प्रधानमंत्री मुस्कुराते नजर आये.
नरेश अग्रवाल ने यह कहकर भी चुटकी ली कि आपने नोटबंदी के फैसले को इतना गुप्त रखा कि वित्तमंत्रीअरुण जेटलीतक को खबर नहीं लगने दी. अगर वित्तमंत्री को पता होता, तो वे जरूर मुझे कान में बता देते. नरेश अग्रवाल की इस चुटकी पर पूरे सदन में ठहाके गूंजे और वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हंसते नजर आये. दोनों नेता एक साथ ही बैठे थे.
नरेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने भाजपा की पूंजीपतियों की पार्टी वाली छवि को बदला. उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी दूसरे नेता या आरएसएस की बदौलत यह सत्ता में नहीं आयी है. यह सिर्फ नरेंद्र मोदी की बदौलत सत्ता में आयी है.