13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री दोबारा जनादेश प्राप्त करें : मायावती

नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वे नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों के विचार जानने के लिए नया चुनाव करायें. मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि अगर आप वास्तव में ईमानदार व्यक्ति हैं […]

नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वे नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों के विचार जानने के लिए नया चुनाव करायें. मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि अगर आप वास्तव में ईमानदार व्यक्ति हैं और सही सर्वेक्षण चाहते हैं और आपमें साहस है तब आप संसद को भंग करके फिर से चुनाव करायें. ‘

बसपा सुप्रीमो की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आयी है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि नरेंद्र मोदी एप्प पर कराये गए सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 5 लाख लोगों में 93 प्रतिशत ने नोटबंदी का समर्थन किया है. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है. हालांकि आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस विषय पर चर्चा फिर शुरू हो सकी.

इससे पहले संसद की कार्यवाही बाधित होने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि पूरा विपक्ष संसद में प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी नहीं चाहती है कि संसद में कामकाज चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें