16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश पर मायावती का तंज, बोलीं- संसद में टलह रहा सपा मुखिया का बबुआ

नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के आज दिल्‍ली में होने पर चुटकी ली हैऔर उन्हें बबुआ कहकरसंबोधित किया है. मायावती ने कहा, वे सत्‍ता से बाहर जा रहे हैं, इसलिए सपा मुखिया का बबुआ मारा-मारा घूम रहा है. पहले मुखिया घूम रहा था.” दरअसल, […]

नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के आज दिल्‍ली में होने पर चुटकी ली हैऔर उन्हें बबुआ कहकरसंबोधित किया है. मायावती ने कहा, वे सत्‍ता से बाहर जा रहे हैं, इसलिए सपा मुखिया का बबुआ मारा-मारा घूम रहा है. पहले मुखिया घूम रहा था.”

दरअसल, अखिलेश यादव गुरुवार को दिल्‍ली में ही थेऔर उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की. मुलाकात के बाद उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कहीं न कहीं हर आदमी की चिंता है. उनको कम से कम किसान के बारे में थोड़ा अलग होकर सोचना होगा.”इसीकड़ी में मायावती ने अखिलेश यादव को बबुआ कह कर संबोधित किया और कहा कि नोटबंदी से यूपी की जनता परेशान है और सपा मुखिया के बबुआ जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए पुलिस के जरिए लोगों पर लाठीचार्ज करा रहे हैं.

मायावती को अखिलेश बताते हैं बुआ
अखिलेश यादव और मायावती के बीच हल्‍की-फुल्‍की नोंकझोंक चलती रहती है. मायावती अखिलेश को ‘बबुआ’ कहती हैं तो अखिलेश मायावती को अपनी ‘बुआ’ बताते हैं. गुरुवार को अखिलेश ने भी मायावती पर पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि मायावती ‘बीबीसी-2’ हैं. उन्‍होंने इसका मतलब ‘बुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन-2’ बताया.

मुलायम की मंशा पर भी कसा तंज
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह के राष्‍ट्रीय गठबंधन बनाने की मंशा पर भी तंज कसाऔर कहा, रजत जयंती पर सपा मुखिया सब पार्टी के दरवाजे पर गठबंधन के लियेगये. रजत जयंती के मौके पर जब सबने देखा कि इनका परिवार ही आपस में लड़ रहा है तो सब भाग गये. कोई नहीं बोला कि हम गठबंधन करेंगे.

सपा की हालत बहुत खराब : मायावती
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हालत बहुत ज्‍यादा खराब है. गाजीपुर में रैली हुई अभी तो वहां पर कुर्सियां चल रही हैं. ऐसी स्थिति में, मैं समझती हूं कि लोगों पर एक तरफ तो केंद्र के फैसले की मार पड़ रही है और दूसरी तरफ ऐसी दुखीएवं पीड़‍ित जनता जो बैंक और एटीएम के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हुई है कि उन्‍हें उनका पैसा मिल जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें