शहीद जवानों के परिजनों को मुलायम से मिली 5-5 लाख की आर्थिक मदद
लखनऊ : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जम्मू-कश्मीर के मछील सेक्टर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए दो जवानों के परिजनों को आज पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया. सपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शहीद जवान मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह के परिजनों को मदद […]
लखनऊ : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जम्मू-कश्मीर के मछील सेक्टर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए दो जवानों के परिजनों को आज पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया. सपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शहीद जवान मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह के परिजनों को मदद राशि पार्टी फंड से मंजूर की गयी है.
रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दोनों शहीद जवान गाजीपुर जिले के हैं. संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 22 नवंबर को घात लगाकर हमला किया था, जिसमें तीन भारतीय जवान शहीद हुए थे. आतंकियों ने एक जवान के शव को क्षत विक्षत कर दिया था.