कानपुर : इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन के रविवार को हुये हादसे में मृृतकाें के परिजनों और घायलों को रेलवे ने अभी तक अंतरिम सहायता के तहत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये की धनराशि वितरित की है. मुआवजे की शेष राशि बाद में मृृतकों के परिजनों को दी जायेगी.
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने आज पीटीआई को बताया कि दुर्घटना के दूसरे दिन से ही जिन जिन मृृृृतकों के शवों की पहचान होती जा रही थी. उनके परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाती रही. आज तक 145 मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता अंतरिम राहत के तौर पर दी गयी है. जिन शवों की पहचान होना बाकी है उनके परिजनों को अभी सहायता नहीं दी गयी है.
इसी तरह गंभीर रुप से घायलों के परिजनों को अस्पताल में जाकर सहायता राशि दी गयी है. 41 गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये दिये जा चुके है, जबकि मामूली रूप से घायल 36 यात्रियों के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में पच्चीस पच्चीस हजार रुपये की सहायता दी गयी है. यह सभी सहायता फौरी राहत के तौर पर नकद दी गयी है. बाकी सहायता आवश्यक कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद रेलवे मृृतकों के परिजनों को उनके घर पर पहुंचायेगा.
गौरतलब है कि रविवार 20 नवंबर को इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन के पुखरायां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 151 यात्रियों की मौत हो गयी थी तथा करीब 200 लोग घायल हो गये थे.