22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी जल्दबाजी में राजनीति लाभ के लिए उठाया गया फैसला :मायावती

नयी दिल्ली/ लखनऊ : मायावती ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, इस फैसले से पूरे देश में अफरा तफरी का मा‍हौल है. आर्थिक आपातकाल जैसे हालत हैं, देश में आर्थिकसंकट आ रहा है. मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी वादा याद कराते हुए कहा, इन्होंने […]

नयी दिल्ली/ लखनऊ : मायावती ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, इस फैसले से पूरे देश में अफरा तफरी का मा‍हौल है. आर्थिक आपातकाल जैसे हालत हैं, देश में आर्थिकसंकट आ रहा है. मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी वादा याद कराते हुए कहा, इन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया.

इन्हें पता था कि इसका असर उन्हें चुनाव में देखने को मिलेगा. राजनीति के कारण उन्होंने नोटबंदी का फैसला लिया. इस फैसले से उन्हें फायदे की उम्मीद थी लेकिन मुझे नहीं लगता की इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री इस फैसले पर संसद में जवाब देने से कतरा रहे हैं. बसपा इस मामले को उठा रही है इसलिए उस पर कई आरोप लगाये जा रहे हैं. यूपी में होने वाले चुनाव में भाजपा को एक मात्र खतरा बसपा से है. ऑक्सीजन पर चल रहे कांग्रेस पार्टी और पुराने मित्र सपा से उन्हें कोई खतरा नहीं है. यूपी के कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए सपा जिम्मेदार है.
सपा पर भी निशाना
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने आगरा – लखनऊ हाइवे का उद्धाटन भी समय से पहले कर दिया गया. सपा भाजपा के नजदीक है. पार्टी में कई लोग है जो खुलकर भाजपा का समर्थन करते हैं. कई ऐसी योजनाएं है जिसका नाम बदलकर इस्तेमाल किया गया. प्रचार पर खूब खर्च किया जा रहा है. अखिलेश पर निशाना साधते हुए मायावती ने उन्हें बीबीसी का नाम दिया. (बबुआ ब्रोडकास्टिंग कॉरपरेशन ).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें