15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम से मिलकर अमर हुए नरम, कहा ठीक है सब

नयी दिल्ली/लखनऊ : कल से अमर सिंह जिस मूड में नजर आ रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति एकबार फिर गरमाने वाली है. आज सुबह अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह मुलायम […]

नयी दिल्ली/लखनऊ : कल से अमर सिंह जिस मूड में नजर आ रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति एकबार फिर गरमाने वाली है. आज सुबह अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह मुलायम सिंह से अखिलेश की शिकायत लगाने पहुंचे हैं. कल उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि मैं अब और अपमान नहीं सह सकता, मैं राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. अमर सिंह आक्रामक नजर आये, उन्होंने कहा मैं किसी का गुलाम नहीं हूं, मैं स्वतंत्र हूं और बेवजह अपमान नहीं सह सकता. हालांकि उनके रुख में मुलायम से मुलाकात के बाद नरमी नजर आयी और उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं का बयान सकारात्मक है सब ठीक है.

नोटबंदी पर वोट देने से अगर वंचित रहा, तो छोड़ दूंगा राज्यसभा की सदस्यता : अमर सिंह

अमर सिंह और अखिलेश के बीच जारी है तनाव
सपा परिवार और पार्टी में जारी विवाद के लिए अखिलेश ने खुले तौर पर अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. अखिलेश ने यह भी कहा था कि नेताजी और उनके बीच कुछ बाहरी लोग विवाद खड़ा करना चाह रहे हैं. अखिलेश ने अमर सिंह को दलाल तक कह दिया था. सार्वजनिक मंच से अखिलेश के हमले झेलने के बाद अमर सिंह ने कहा था कि वह मेरे बेटे के समान है, वह मुझे गालियां भी देगा तो मैं बर्दाश्त कर लूंगा. उन्होंने कहा था कि मैं मुलायमवादी हूं. अखिलेश से मेरा संबंध इसलिए है क्योंकि वह मुलायम सिंह का बेटा है. अपने लिए दलाल की टिप्पणी पर अमर सिंह ने कहा था कि यह वही दलाल है, जिसने अखिलेश की शादी करायी थी और हरकदम पर उसके साथ खड़ा था.

मुलायम सिंह ने अमर सिंह के लिए अखिलेश को लगायी थी फटकार
अखिलेश द्वारा अमर सिंह पर लगातार हमले किये जाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने उनके पक्ष में बयान दिया था और कहा था कि अमर सिंह मेरे भाई के समान है, उसने मुझे जेल जाने से बचाया है. विपरीत परिस्थिति में मेरे साथ खड़ा रहा है, मैं उनका साथ नहीं छोड़ सकता.

रामगोपाल यादव ने भी अमर सिंह को गद्दार बताया
अखिलेश के समर्थक माने जाने वाले रामगोपाल यादव ने भी अमर सिंह पर हमले किये थे. उन्होंने कहा था कि नेताजी सीधे हैं, जिसका फायदा कुछ लोग अपना मतलब साधने के लिए उठा रहे हैं. रामगोपाल के बयानों से नाराज नेताजी के कहने पर शिवपाल ने उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने रामगोपाल का निष्कासन रद्द कर दिया, जिसके बाद अमर सिंह ने यह बयान दिया था कि मैं रामगोपाल के नेतृत्व में राज्यसभा में वैसे ही काम करूंगा, जैसे सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में काम करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें