24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 9 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, यहां देखें लिस्ट

यूपी में बड़े स्तर पर 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा का भी तबादला हुआ और मोहित अग्रवाल एडीजी एटीएस बने हैं. इसके अलावा नवीन अरोड़ा एडीजी टेक्निकल सर्विसेज में भेजे गए हैं और बीडी पॉलसन को एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में शनिवार को बड़े स्तर पर 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा को एडीजी टेक्निकल सेवा सर्विस भेजा गया है. उनकी जगह मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस बनाया गया है. वहीं डॉ. आरके स्वर्णकुमार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त यानी की पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

बीपी जोगदंड को ADG महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनाती दी गई है. इसके अलावा राजीव कृष्ण को एडीजी विजिलेंस, अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा, बीडी पॉलसन एडीजी ट्रैफिक, संजीव गुप्ता सेक्रेटरी होम, एलआर कुमार डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं.

बीपी जोगदंड दो महीने बाद होंगे रिटायर

पुलिस कमिश्नर कानपुर रहे बीपी जोगदंड को नई तैनाती दी गई है. एडीजी बीपी जोगदंड 2 महीने बाद रिटायर होंगे. फिलहाल आरके स्वर्णकार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. स्वर्णकार मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. पूर्व की तैनाती में कई बार विवादों में भी रहे हैं. लंबे समय से भर्ती बोर्ड में तैनाती के दौरान उनको इनाम के तौर पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तैनाती दी गई है.

सीनियर आईपीएस बीपी जोगदंड ने 1 अगस्त 2022 को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभाली थी. एक साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका ट्रांसफर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) के पद पर किया गया है. बीपी जोगदंड का कानपुर पुलिस कमिश्नर का एक साल का कार्यकाल बेदाग रहा. कानपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही कानपुर के लॉ एंड ऑर्डर को भी बेहतर किया. कमिश्नरी बनने के बाद कानपुर में सबसे पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण फिर विजय मीणा और इसके बाद तीसरे पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड बने थे.

Undefined
यूपी में 9 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, यहां देखें लिस्ट 2
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर की सबसे बड़ी कार्रवाई

सीनियर IPS बीपी जोगदंड ने 1 अगस्त 2022 को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभाली थी. जोगदंड के रहते हुए कानपुर में सबसे बड़ी कार्रवाई समाजवादी पार्टी के चार बार के विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई हुई. इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर समेत 8 मुकदमे लिखे गए और उन्हें जेल भेजा गया. करीब 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज की गई.

दागी खाकी वालों पर गिरी गाज

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने दागी पुलिस वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई की है. लूट, चोरी, अपहरण समेत अन्य वारदातों में शामिल पुलिस वालों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया. जोगदंड ने अपने कार्यकाल के दौरान कानपुर में माफियाओं का सिंडीकेट तोड़ने के लिए दागी पुलिसकर्मी, अपराधी प्रवृत्ति के वकील और पत्रकारों की सूची भी तैयार कराई है. जल्द ही इन सभी के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी भी कर रही है.

एटीएस चीफ को लेकर मुख्यालय में थी नाराजगी

आईपीएस अफसर के ट्रांसफर में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा को हटाया जाना है. नवीन अरोड़ा की कार्यशैली से डीजीपी मुख्यालय में नाराजगी थी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि नवीन अरोड़ा द्वारा चलाए गए बांग्लादेशी अभियान पर डीजीपी मुख्यालय ने कई बार नाराजगी जताई. बांग्लादेशी के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई तरह की खामियां थी. जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने उनसे एक रिपोर्ट भी मांगी थी. फिलहाल मौजूदा समय में एडीजी मोहित अग्रवाल अब एटीएस की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आगरा जोन की जिम्मेदारी एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ को मिली

एडीजी ट्रैफिक के साथ 1090 की जिम्मेदारी संभालने वाली अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया है. एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ फील्ड में काफी एक्टिव रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें