Loading election data...

समाज कल्याण विभाग में फार्मासिस्टों के 90 प्रतिशत पद रिक्त, सिर्फ 14 कर्मचारियों के भरोसे हो रहा कार्य

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न आवासीय विद्यालयों में उपचार के लिये डिस्पेंसरी बनी हुई हैं. जिसमें 24 घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध है. फार्मासिस्टों के कुल 104 पद सृजित हैं. इनमें से सिर्फ 14 ही कार्यरत हैं.

By Amit Yadav | July 8, 2023 6:19 PM

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के फार्मासिस्टों की समस्याओं के निदान के लिये जल्दी सम्मेलन आयोजित होगा. भागीदारी भवन में शनिवार को आयोजित समाज कल्याण फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एआर कौशल की की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया. बैठक में फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव और महामंत्री अशोक कुमार अतिथि के रूप में मौजूद थे.

समाज कल्याण फार्मासिस्टों की सेवा नियमावली नहीं: एआर कौशल

समाज कल्याण फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एआर कौशल ने बताया कि अभी तक संवर्ग की सेवा नियमावली नहीं बन पाई है. कार्यरत फार्मासिस्टों की कोई वरिष्ठता सूची नहीं है, मात्र 14 फार्मेसिस्टों से कार्य संचालन हो रहा है. समाज कल्याण विभाग में फार्मासिस्टों के कुल 104 पद सृजित हैं. जिनमें 90% से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. बरसों से नियुक्तियां नहीं हो रही हैं. विभाग में पदोन्नति के पद नहीं हैं. जिससे फार्मासिस्ट अपने मूल पदों से ही सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं. कोई सेवा नियमावली नहीं बनी है.

सिर्फ 14 फार्मासिस्टों की है तैनाती

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न आवासीय विद्यालयों में उपचार के लिये डिस्पेंसरी बनी हुई हैं. जिसमें 24 घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध है. अत्यंत कष्ट का विषय यह है कि ज्यादातर डिस्पेंसरी बिना फार्मासिस्ट के चल रही हैं. 24 घंटे संचालित होने वाले चिकित्सालय में अतिरिक्त पद सृजित नहीं किए जा रहे हैं. बच्चों के स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने के कारण फार्मासिस्ट एसोसिएशन समाज कल्याण विभाग के निदेशक, प्रमुख सचिव एवं मंत्री को समस्याओं की जानकारी देगा.

Also Read: UP News: जनता दल यूनाइटेड ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पुण्यतिथि पर याद किया, युवा तुर्क कहलाते थे
फार्मासिस्ट फेडरेशन करेगा सहयोग: सुनील यादव

एआर कौशल ने बताया कि अगले माह संघ का सम्मेलन हो. जिसमे अगली रणनीतियां तय की जाएगी.फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि समाज कल्याण फार्मासिस्ट एसोसिएशन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा. बैठक को महामंत्री एसपी पटेल, अबू सलीम, राकेश कुमार, प्रमोद पटेल, यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के कपिल यादव ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version