अखिलेश ने भी दिया दीदी ममता बनर्जी को झटका, धरना में नहीं पहुंचे

लखनऊ : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी का विरोध करने के लिए लखनऊ में एक धरना का आयोजन किया. ऐसी उम्मीद थी कि इस धरना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे, लेकिन अखिलेश इस धरना में शामिल नहीं हुए, इससे ममता बनर्जी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 3:04 PM
लखनऊ : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी का विरोध करने के लिए लखनऊ में एक धरना का आयोजन किया. ऐसी उम्मीद थी कि इस धरना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे, लेकिन अखिलेश इस धरना में शामिल नहीं हुए, इससे ममता बनर्जी के प्रयासों को धक्का लगा है. ममता बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों में नोटबंदी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उन्हें अखिलेश यादव का साथ भी नहीं मिला है. हालांकि सपा के प्रतिनिधि के रूप में धरनास्थल पर किरणमोय नंदा उपस्थित थे.
ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की ऐसी हालत कर दी है कि बेटी की शादी के लिए उनके पैरों में गिरना पड़ेगा, तब ही वे बचायेंगे. उन्होंने कहा कि वे छुपे-रुस्तम निकले, जिसने देश को लूट लिया. सबका रूपया छीन कर बोलते हैं हमारे पास बहुत रूपया हो गया है. जबरदस्ती कर रहे हैं मोदी जी. उन्होंने कहा कि बिग बाजार में तो छुट्टा पैसा मिलेगा, लेकिन गरीब को नहीं और कॉपरेटिव बैंक में भी नहीं.

Next Article

Exit mobile version