अखिलेश ने भी दिया दीदी ममता बनर्जी को झटका, धरना में नहीं पहुंचे
लखनऊ : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी का विरोध करने के लिए लखनऊ में एक धरना का आयोजन किया. ऐसी उम्मीद थी कि इस धरना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे, लेकिन अखिलेश इस धरना में शामिल नहीं हुए, इससे ममता बनर्जी के […]
लखनऊ : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी का विरोध करने के लिए लखनऊ में एक धरना का आयोजन किया. ऐसी उम्मीद थी कि इस धरना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे, लेकिन अखिलेश इस धरना में शामिल नहीं हुए, इससे ममता बनर्जी के प्रयासों को धक्का लगा है. ममता बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों में नोटबंदी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उन्हें अखिलेश यादव का साथ भी नहीं मिला है. हालांकि सपा के प्रतिनिधि के रूप में धरनास्थल पर किरणमोय नंदा उपस्थित थे.
Beti ka shadi hai to Modi ki pairon me pado vo bachaega, chupa rustam bannke desh ko loot liya: Mamata Banerjee in Lucknow #DeMonetisation pic.twitter.com/N0U2fIbmxc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2016
Big Bazar me chhutta milega lekin cooperative bank me gareeb or kheti ke liye nahi milega: Mamata Banerjee in Lucknow #DeMonetisation pic.twitter.com/qQIZiWKQzl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2016
ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की ऐसी हालत कर दी है कि बेटी की शादी के लिए उनके पैरों में गिरना पड़ेगा, तब ही वे बचायेंगे. उन्होंने कहा कि वे छुपे-रुस्तम निकले, जिसने देश को लूट लिया. सबका रूपया छीन कर बोलते हैं हमारे पास बहुत रूपया हो गया है. जबरदस्ती कर रहे हैं मोदी जी. उन्होंने कहा कि बिग बाजार में तो छुट्टा पैसा मिलेगा, लेकिन गरीब को नहीं और कॉपरेटिव बैंक में भी नहीं.