सुना है मोदी सरकार माल्या को ”भारत रत्न” देने का प्रस्ताव भेजने वाली है : आजम खान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते हैं. आज उन्‍होंने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आजम खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:06 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते हैं. आज उन्‍होंने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

आजम खान ने केंद्र सरकार पर उद्धोगपत्तियों को सहायता पहुंचे आ आरोप लगाते हुए कहा, सुना है मोदी सरकार विजय माल्‍या को भारत रत्न देने की तैयारी में है. और इसके लिए केंद्र सरकार राष्‍ट्रपति के पास इससे संबंधित प्रस्‍ताव लेकर जाने वाली है. ज्ञात हो 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विपक्ष भाजपा और मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है और नोटबंदी के फैसले को गलत ठहराते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रही है. नोटबंदी को लेकर संसद की कार्रवाई लगातार बाधित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version