बिना तैयारी के लिया गया नोटबंदी का फैसला : मायावती

नयी दिल्ली :बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की निंदा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिए किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को 10 महीने का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर ने गड़बड़ी की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 12:21 PM

नयी दिल्ली :बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की निंदा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिए किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को 10 महीने का हिसाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर ने गड़बड़ी की है और बीजेपी के लोगों को अपना कालाधन सफेद करने का मौका दे दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में असफल रही है. उन्होंने कहा कि संसद में सरकार का जो भाषण होता और जमीनी हकीकत में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि सरकार को देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर होना चाहिए.
गौरतलब है कि मायावती ने नोटबंदी पर तीखी प्रतिक्रिया जारी की है और कहा कि जिस तरह से सरकार यह निर्णय लेकर आयी है, उससे आम जनता परेशान है.

Next Article

Exit mobile version