मेरठ : वर्ष 2015 के आईएएस टॉपर टीना डॉबी और दूसरे नंबर के टॉपर अतहर आमिर की शादी की खबरों के बीच एक और खबर आयी है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है. खबर है कि हिंदू महासभा ने इस संबंध को ‘लव जिहाद’ करार दिया है और टीना के माता-पिता को पत्र लिखकर इस शादी को रोकने की सलाह दी है.
हिंदू महासभा ने टीना के माता-पिता से यह आग्रह किया है कि वे इस शादी को होने से रोकें. लेकिन इसके बावजूद अगर टीना और आमिर नहीं मानते हैं, तो अतहर का धर्म परिवर्तन कराया जाये, तभी इस विवाह को होने दिया जाये.
महासभा ने कहा है कि मुस्लिम युवक ‘लव जेहाद’ को बढ़ावा देना चाहते हैं और वे इस प्रयास में जुटे हैं. हिंदू लड़कियां उनसे प्रेम करने लगती हैं और शादी करके अपना धर्म परिवर्तन कर लेती हैं. हमें इसे रोकना होगा. इसलिए सभा ने अतहर की घर वापसी कराने की मांग की है.
ज्ञात हो जब से टीना और अतहर ने शादी का फैसला किया है उन्हें सोशल मीडिया में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने तो यहां तक लिख दिया है कि भगवान आपके जैसी बेटी किसी को ना दे. वहीं कुछ लोगों ने यहां तक कहा है कि आप हिंदू धर्म को बदनाम करने में जुटींं हैं. टीना ने सोशल मीडिया पर अपनी और अतहर की कई तसवीरें साझा की हैं, जो यह बताने के लिए काफी है कि उनके संबंधों में कितनी निकटता है.
ज्ञात हो कि टीना डाबी अपने पहले ही प्रयास में आईएएस टॉपर बन गयी हैं. वहीं अतहर जम्मू-कश्मीर से हैं और उन्होंने परीक्षा में टॉप करने के बाद देश सेवा के लिए जीवट इच्छाशक्ति जतायी थी. इन दोनों के बीच नजदीकियां मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी और इन्होंने शादी का फैसला किया है.