17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ मेट्रो का हुआ ट्रायल रन, अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसका ट्रायल रन हुआ. मेट्रो को ट्रायल रन पर लेकर जाने वाली दोनों पायलट महिला थीं प्राची और प्रतिभा, एक इलाहाबाद से है और दूसरी मिर्जापुर से. इस मेट्रो की डिजाइन फ्रांस में तैयार की गयी है और इसका […]

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसका ट्रायल रन हुआ. मेट्रो को ट्रायल रन पर लेकर जाने वाली दोनों पायलट महिला थीं प्राची और प्रतिभा, एक इलाहाबाद से है और दूसरी मिर्जापुर से. इस मेट्रो की डिजाइन फ्रांस में तैयार की गयी है और इसका निर्माण चेन्नई में हुआ है. इस अवसर पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद थे. उनके अलावा अखिलेश की पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थीं.

इस मौके पर अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर नोटबंदी के मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज एक तारीख है, वेतन का समय आ गया है, लोग परेशान हैं. मैं अब भी कहता हूं कि 50 दिन नहीं छह महीने लगेंगे सबकुछ सामान्य होने में, तब तक आम लोग परेशान ही रहेंगे.

इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मेट्रो का काम समय से पहले ही पूरा हो गया. इसके लिए राज्य सरकार को बधाई. उन्होंने कहा कि आज सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि हमें एटम बम की धमकी दी जा रही है, तो क्या हमारे पास एटम बम नहीं है. उन्होंने कहा कि हम युद्ध के पक्ष में नहीं है.

कल से ही ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश आज उत्तर प्रदेश को लखनऊ मेट्रो की सौगात देंगे.साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि लखनऊ के मेट्रो में लखनवी तजहबी की छाप हो.लखनऊ मेट्रो के उद्‌घाटन के बाद इसका परिचालन शुरू होगा और इसे चलाने का गौरव मिलेगा, इलाहाबाद की प्राची अग्रवाल प्रतिभा को. वे इसे दो किलोमीटर तक के ट्रायल रन पर ले जायेंगी.

इसके लिए लखनऊ मेट्रो परियोजना के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा था. सूत्रों से ऐसी जानकारी भी मिली है कि मेट्रो का गुपचुप तरीके से ट्रायल भी किया गया है. चुनाव से पूर्व अखिलेश इस ट्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आज इसे हरी झंडी दिखायेंगे. हालांकि अभी यह प्रोजेक्ट अधूरा ही है. लेकिन इसे पूरा करने के लिए एलएमआरसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें