आगरा के एक युवक के एकाउंट में आये 99 करोड़ से ज्यादा रुपये
आगरा : पूरा देश अभी नोटबंदी के प्रभाव में है, ऐसे में आगरा से एक ऐसी खबर आयी है, जिसने चर्चाओं के बाजार को और भी गरम कर दिया है. खबर कुछ यूं है कि आज सुबह आगरा के एक व्यक्ति ने अपना एकाउंट बैलेंस चेक किया. जब उसके हाथों में एकाउंट का स्टेटमेंट आया, […]
आगरा : पूरा देश अभी नोटबंदी के प्रभाव में है, ऐसे में आगरा से एक ऐसी खबर आयी है, जिसने चर्चाओं के बाजार को और भी गरम कर दिया है. खबर कुछ यूं है कि आज सुबह आगरा के एक व्यक्ति ने अपना एकाउंट बैलेंस चेक किया. जब उसके हाथों में एकाउंट का स्टेटमेंट आया, तो वह भौंचक्का रह गया, क्योंकि उसके एकाउंट में Rs 99,99,91,723.36 जमा दिख रहा था.
Agra (Uttar Pradesh): Man checks his bank account balance,discovers that a sum of Rs 99,99,91,723.36 had been 'debited' from his SBI account pic.twitter.com/przvKHP5cZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 1, 2016
आगरा निवासी संदीप तिवारी का कहना है कि उसके एकाउंट में मात्र आठ हजार रुपये थे, वह कुछ रुपये निकालने के लिए एटीएम पहुंचा, लेकिन उसे कैश नहीं मिला, तो उसने एकाउंट बैलेंस चेक किया. बैलेंस चेक करने पर वह भौंचक रह गया, क्योंकि उसके एकाउंट में 99 करोड़ से भी ज्यादा पैसे शो कर रहे थे. उसे लगा कुछ गलती हो गयी है इसलिए उसने फिर दूसरे एटीएम जाकर बैलेंस चेक किया, लेकिन वहां भी बैलेंस उतना ही दिखा. घर जाकर उसने अपने परिजनों को सारी बात बतायी, उसका पूरा परिवार सकते में है और लगातार बैंक के संपर्क में है. संदीप तिवारी का एकाउंट स्टेट बैंक में है.