सैनिकों की शहादत पर बोले मुलायम, जवानों की दे देनी चाहिए खुली छूट

लखनऊ : सपा मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर सैनिकों की शहादत पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि जवानों को खुली छूट दे देनी चाहिए. मुलायमसिंह ये कहा, जवान सोते समय मारे जा रहे हैं. उन्हें खुली छूट कब मिलेगी. पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:18 PM

लखनऊ : सपा मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर सैनिकों की शहादत पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि जवानों को खुली छूट दे देनी चाहिए. मुलायमसिंह ये कहा, जवान सोते समय मारे जा रहे हैं. उन्हें खुली छूट कब मिलेगी. पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं. यदि वे परमाणु बम इस्तेमाल भी कर लें, हमारे दो तीन शहर ध्वस्त होंगे.

सपा मुखिया मुलायम सिंह ने आगे कहा, हिंदुस्तान के पास भी कई परमाणु बम हैं और अगर हमने इस्तेमाल किया तो उनका (पाक) पूरा देश तबाह हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जंग में दोनों तरफ हार होती है और कोई जीतता नहीं है. हम लोकसभा में देश के मुद्दे उठाते हैं. हम राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं. सपा मानवीयता वाली पार्टी है और जंग की वकालत नहीं करती.” मुलायम ने कहा कि सपा सरकार दंगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि वह जाति, धर्म, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव में यकीन नहीं करती.

Next Article

Exit mobile version