कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के झींझक कस्बे में आज दोपहर नकदी निकालने के लिये बैंक की लाइन में खड़ी महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा, जच्चा- बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.
पुलिस के अनुसार, मंगलपुर गांव की सर्वेशा गर्भवती थी. तीन महीने पहले उनके पति जसमेर नाथ की मृत्यु हुई है. इसके बाद सरकारी मदद के तौर पर उसके खाते में कुछ रुपये जमा हुये थे. जिन्हें निकालने वह आज दोपहर झींझक कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में अपनी सास के साथ दोपहर बारह बजे से लाइन में लगी थी.
उन्होंने कहा, शाम करीब चार बजे जब वह बैंक के कांउटर पर पहुंची तब उसे अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा. वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने उसे जमीन पर लिटा दिया. उसने एक बच्चे को जन्म दिया. चौधरी ने बताया कि बैंक के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेस बुलाई और उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.