सक्षम अधिकारियों ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाया : अखिलेश

लखनऊ : आज यूपीएससी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि विकास का काम ना रूके, क्योंकि अगर काम एक बार रूक जाता है, तो उसे दोबारा शुरू करने में परेशानी होती है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों की समस्याओं का निस्तारण करेगी सरकार,अफसरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 3:05 PM

लखनऊ : आज यूपीएससी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि विकास का काम ना रूके, क्योंकि अगर काम एक बार रूक जाता है, तो उसे दोबारा शुरू करने में परेशानी होती है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों की समस्याओं का निस्तारण करेगी सरकार,अफसरों के अच्छे कामों से सरकार की छवि सुधरती. उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाया, हम उनपर भरोसा करते हैं.
उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियों की वजह से विकास कार्य होते हैं, एक्सप्रेस वे का निर्माण संभव हुआ. उन्होंने कहा कि हमने देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे बनवाया और प्रदेश को विकास की ओर लेकर गये हैं.

Next Article

Exit mobile version