लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बनाया हुआ है, वह सपा को एकबार फिर सत्ता में आने का मौका देगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक बार फिर सरकार बनायेगी, लेकिन कांग्रेस से गठबंधन हो जाये तो हम तीन सौ से भी ज्यादा सीट जीत सकते हैं.
नोटबंदी पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे दिन के बहाने मोदी सरकार ने लोगों को बड़े सपने दिखाये , अब ‘कैशलेस’ इकोनॉमी की जगह चुनाव में जनता इन्हें ‘वोटलेस’ ना बना दे.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आम जनता बहुत परेशान है. इसका असर चुनाव में निश्चततौर पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि चाहे कितने भी लोग काम में लगा दिये जायें, स्थिति सामान्य होने में अभी छह महीने से अधिक का समय लगेगा.
उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया है. देश को ऐसे उलझाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.”
अखिलेश ने दो हजार रुपये के नये नोटों की खामियों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह नया नोट आने से काला धन रखने वालों को सुविधा मिल गयी है. जो धन वे हजार में रखते थे अब वे दो हजार के नोट के तौर पर रख रहे हैं. दो हजार के नोटों की छपाई में भी गड़बड़ी है.
उन्होंने कहा कि विकास के मामले में समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं है. प्रदेश के शहरों में 24 घंटे बिजली आ रही है, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था. अब भाजपा के लोग बताएं कि क्या वे हमसे ज्यादा बिजली देंगे. अगर देना चाहेंगे तो उन्हें घंटे बढ़ाने होंगे.
इस मौके पर बसपा पर भी प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘दूसरी ओर पत्थर वाली पार्टी है. उसने उत्तर प्रदेश के लिए कोई काम नहीं किया. जो किया वह आपके सामने है. उसने स्मारकों में हजारों करोड़ रुपये बरबाद किये जिससे जनता को कोई लाभ नहीं हुआ.
अखिलेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये उनके घोषणापत्र में सभी शहरी और ग्रामीण गरीबों को घर बनाने में मदद का वादा शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश में सबसे बेहतर काम समाजवादियों ने किया है. कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें उन्होंने काम ना किया हो. आने वाले समय में समाजवादी लोग सरकार बनाएंगे और जितने भी गरीब लोग हैं उन्हें समाजवादी पेंशन से जोडा जाएगा.अखिलेश ने आज प्रदेश की 10 बेटियों को शादी के लिए अनुदान पत्र दिया. उन्होंने कहा कि अब शादी अनुदान योजना में 20 हजार रुपये दिये जायेंगे.