उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, तीन की मौत

लखनऊ : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाडी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को शुरु हुई गलन भरी सर्दी का सिलसिला आज भी जारी रहा. प्रदेश के बांदा जिले में ठंड लगने से तीन किसानों के मरने की खबर है.सिहरन पैदा करने वाली ठंड के बीच आज भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 3:50 PM

लखनऊ : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाडी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को शुरु हुई गलन भरी सर्दी का सिलसिला आज भी जारी रहा. प्रदेश के बांदा जिले में ठंड लगने से तीन किसानों के मरने की खबर है.सिहरन पैदा करने वाली ठंड के बीच आज भी राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न इलाके पूर्वाह्न काफी देर तक कोहरे से घिरे रहे.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे पी. गुप्ता ने बताया कि पहाडों पर पिछले कई दिनों से हिमपात हो रहा है, जिसके कारण सर्द हवाएं चलने से प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त सर्दी महसूस की जा रही है. हालांकि इससे एक-दो दिन में राहत मिलने की उम्मीद है. राजधानी लखनऊ में घने कोहरे और बढती ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने कक्षा पांच तक के सभी स्कूल नौ बजे या उसके बाद खोलने के निर्देश दिये हैं.
इस बीच, बांदा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बांदा जिले में कल ठंड लगने से तीन किसानों की मौत हो गई। मरने वाले किसान अपने-अपने खेतों में फसल की सिंचाई और रखवाली कर रहे थे। जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आर्थिक मदद देने की बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक जिले की जसपुरा तहसील के रामपुर गांव में कल खेत की सिंचाई कर रहे किसान रामफल (55) को ठंड लग गयी. परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी तरह मर्का थाना क्षेत्र के गांव गौरीताला के किसान देवी दयाल (70) कल रात अपने खेत में फसल की रखवाली करने गए थे, जहां ठंड लगने से उनकी मौत हो गई.
इसके अलावा तिंदवारी थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव के रामकृपाल :65: की भी कल रात फसल की रखवाली करते हुए ठंड लगने से मौत हो गयी. बांदा के जिलाधिकारी डॉ. सरोज कुमार ने ठंड से तीन किसानों की मौत पर आज कहा कि तीनों किसानों के शवों का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया है, रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकारी मदद दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version