रैली में बोले मुलायम, मोदी सरकार से व्यापारी और किसान दोनों परेशान

लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपना दमखम रैलियों के जरिये दिखाने में लगी है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज बरेली में रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, आज सबसे ज्यादा दुखी किसान और व्यपारी है. दोनों सगे भाई की तरह है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 4:46 PM

लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपना दमखम रैलियों के जरिये दिखाने में लगी है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज बरेली में रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, आज सबसे ज्यादा दुखी किसान और व्यपारी है. दोनों सगे भाई की तरह है और इस वक्त दोनों परेशानी में हैं.

केंद्र सरकार ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया. जबकि सपा सरकार ने अपने सारे वादे को पूरा किया है. हमारी पार्टी कभी कथनी और करनी में फर्क नहीं करती . मुलायम सिंह ने भाषा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्थानीय भाषा को महत्व दिया जाना चाहिए. हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं है लेकिन आप देख लो जिस देश ने भी अपनी भाषा पर काम किया है उसने विकास किया है. यहां उन्होंने यूरोप का उदाहरण दिया.

हमारी भाषा हिंदी और उर्दू है. मुलयाम सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा कालाधन को लेकर उठाये गये कदम को गलत ठहराते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा 100 घरों में कालाधन होगा. मोदी जी ने जनता को ठगा है इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी. नोट बदलने के फैसले का कोई मतलब नहीं था. सपा मुखिया ने कहा, ‘नोट बदलने के लिए छह महीने का समय दिया जाता. यहां तक की नए नोट भी पूरे नहीं छपे हैं.

Next Article

Exit mobile version