यूपी चुनाव को देखते हुए तय की जाये बोर्ड परीक्षा की तिथि : चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश सरकार से कहेगा कि अगले साल राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम का फिर से निर्धारण आयोग से विचार-विमर्श करके किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 2017 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों और परीक्षा की तारीखें नहीं टकराएं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 10:41 AM

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश सरकार से कहेगा कि अगले साल राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम का फिर से निर्धारण आयोग से विचार-विमर्श करके किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 2017 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों और परीक्षा की तारीखें नहीं टकराएं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले साल इलाहाबाद में होने वाली बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम कल घोषित कर दिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा की सरकारों को निर्देश जारी किया कि वे आयोग से विचार-विमर्श के बगैर परीक्षा के कार्यक्रम घोषित नहीं करें.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश कल दिल्ली में थे और उन्होंने राज्य के प्रभारी उप चुनाव आयुक्त विजय देव सहित आयोग के कई शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. आयोग के कल के पत्र का हवाला देते हुए सूत्रों ने बताया कि आयोग उत्तर प्रदेश सरकार को कहने वाला है कि वह उससे विचार-विमर्श के बाद ही परीक्षा के कार्यक्रम तय करे. एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘पांचों राज्यों से कहा गया है कि वे परीक्षा के कार्यक्रम तय करने से पहले हमसे विचार-विमर्श करें. लिहाजा, यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश को आयोग से विचार-विमर्श करना होगा.’

Next Article

Exit mobile version