नयी दिल्ली : खराब मौसम व कम दृश्यता होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर आज बहराइच में नहीं उतर पाया. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर वापस लखनऊ रवाना हो गया. लखनऊ से प्रधानमंत्री ने बहराइच की रैली को मोबाइल से संबोधित किया. रैली की सारी तैयारी पू़री हो चुकी थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा किजब मौसम सही होगा तब पीएम मोदी बहराइच आएंगे. आज वह लोगों को फोन से संबोधित करेंगे.
नरेंद्र मोदी ने फोन पर कहा, ‘‘यहां तक तो आया लेकिन खराब मौसम के कारण उतर नहीं पाया. मैं आपके दर्शन भी नहीं कर पाया.’ उन्होंने कहा कि ये मौसम का तकाजा है कि हेलीकाप्टर नहीं उतर पाया इसलिए ‘‘मोबाइल फोन से मैं आपके पास पहुंच गया.’ मोदी ने कहा कि नोटबंदी से सपा और बसपा को कठिनाई हुई है. ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है. इससे ज्यादा मैं कुछ कहना नहीं चाहता.’
उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों ने मोबाइल फोन से मेरी बात सुनी ईमानदार लोगों की मदद से देश ईमानदारी के रास्ते पर चलेगा और बेईमानों की खैर नहीं है.’ मोदी ने कहा कि विरोधी दल संसद को चलने नहीं दे रहे हैं. आसन के सामने आकर नारेबाजी करते हैं और हंगामा करते हैं लेकिन हमारी सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है.उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रोज बड़े बड़े नोट पकडे जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि ये सरकार गरीबों की है और गरीबों के लिए है
प्रधानमंत्री ने बहराइच में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किभष्टाचार और गलत काम करने वाले लोगों को सरकार सजा दे रही है.यह सरकार गरीबों की है और गरीबों को हित में ही काम करती है.हमारी सरकार गरीबों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. जिन्होंने कालाधन जमा किया है हमारी सरकार उनके पीछे पड़ गयी.उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए गुंडा राज्य खत्म होनी चाहिए.
ज्ञात हो कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है. सपा ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है . कल सपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.