मोदी के आरोप पर बोलीं मायावती : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्षी दलों पर नोटबंदी पर संसद मेंचर्चा नहीं होने देने के आरोप के चंद घंटे बाद ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि ये ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली मिसाल है. मायावती ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विपक्षी दलों पर आरोप मढकर प्रधानमंत्री सरकार की जिम्मेदारी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 7:40 PM

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्षी दलों पर नोटबंदी पर संसद मेंचर्चा नहीं होने देने के आरोप के चंद घंटे बाद ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि ये ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली मिसाल है.

मायावती ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विपक्षी दलों पर आरोप मढकर प्रधानमंत्री सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही से भाग रहे हैं. लेकिन मोदी की टिप्पणी पूरी तरह गलत है. ये उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है.” उन्होंने कहा कि बहराइच रैली में मोदी ने ज्यादातर पुरानी बातें दोहरायी हैं. विपक्ष संसद में चर्चा नहीं होने दे रहा है, इस आरोप को सरासर गलत बताते हुए मायावती ने कहा कि संसद में बहुमत वाली पार्टी के नेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए और ना ही लोगों को गुमराह करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version