Loading election data...

कांग्रेस-सपा गठबंधन : अखिलेश की हां, लेकिन मुलायम की हां का है इंतजार

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि ऐसे तो हम प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन गठबंधन हुआ तो हम 300 से अधिक सीट जीत लेंगे. उन्होंने यह बातें तब कहीं जब उनसे कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:04 PM

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि ऐसे तो हम प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन गठबंधन हुआ तो हम 300 से अधिक सीट जीत लेंगे. उन्होंने यह बातें तब कहीं जब उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर सवाल किये गये. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन के संबंध में अंतिम फैसला तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही करेंगे.

गौरतलब है कि नोटबंदी को जिस तरह भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाने जा रही है, उसके मद्देनजर कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करना चाहती है.
कांग्रेस पिछले 27 सालों से प्रदेश की सत्ता से बाहर है, वर्तमान 403 सदस्यीय विधानसभा में उसके मात्र 29 विधायक हैं, लेकिन वह सपा से इस चुनाव में 60-70 सीट चाहती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सीटों को लेकर ही दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पायी.
प्रदेश में चौथे स्थान पर चल रही कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मोदी सरकार की आम लोगों में लोकप्रियता बढ़ी थी, लेकिन नोटबंदी के कारण उसमें गिरावट आयी है.
समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश ने कहा कि टिकट का निर्णय अंतिम समय में भी बदला जा सकता है. हम उन्हीं को उम्मीदवार बनायेंगे जो चुनाव जीतकर आयेंगे. मैं अपने सलाह और सुझाव पार्टी अध्यक्ष को दे दूंगा. हालांकि अखिलेश इस सवाल को टाल गये कि क्या उनकी पार्टी बाहुबली मुख्तार अंसारी उनके भाई और डॉन अतीक अहमद को टिकट देगी या नहीं.

Next Article

Exit mobile version