18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह मेरे पिता हैं, सिर्फ यही ना हो मेरी पहचान : पंकज सिंह

नयी दिल्ली : राजनाथ सिंह के बड़े बेटे पंकज सिंह ने कहा है कि मैं यह नहीं चाहता कि कोई मुझे सिर्फ इसलिए जाने की मैं राजनाथ सिंह का बेटा हूं. मैं अपनी पहचान खुद बनाना चाहता हूं, पिता के भरोसे राजनीति के मैदान में किस्मत आजमाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं खुद […]

नयी दिल्ली : राजनाथ सिंह के बड़े बेटे पंकज सिंह ने कहा है कि मैं यह नहीं चाहता कि कोई मुझे सिर्फ इसलिए जाने की मैं राजनाथ सिंह का बेटा हूं. मैं अपनी पहचान खुद बनाना चाहता हूं, पिता के भरोसे राजनीति के मैदान में किस्मत आजमाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं खुद को पार्टी कार्यकर्ता के रूप में डेवलप कर रहा हूं और अगले 13 साल इसी तरह काम करना चाहता हूं. पंकज वंशवाद की राजनीति में यकीन नहीं करते हैं.

पंकज हालांकि मीडिया से दूर रहते हैं लेकिन उन्होंने इकोनॉमिक्स टाइम्स से लंबी बातचीत की. वे अभी उत्तर प्रदेश भाजपा के जेनरल सेक्रेटरी हैं. वे इस प्रयास में हैं कि युवा वोटर्स को आकर्षित किया जाये. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यूपी का युवा एकबार फिर भाजपा के साथ आयेगा.

उन्होंने कहा कि सपा ने उन्हें लैपटॉप और स्मार्टफोन देकर आकर्षित करने की कोशिश की है, लेकिन अब यूपी का युवा अपने लिए स्थायी समाधान चाहता है. वह यह चाहता है कि उसे रोजगार मिले वह कब तक इन मुफ्त के उपायों से संतुष्ट होता रहेगा.

पंकज ने प्रदेश के 75 जिलों में युवा सम्मेलना आयोजित किया है. उनपर पार्टी ने युवाओं को अपने पक्ष में करने की जिम्मेदारी सौंपी है, प्रदेश में युवा वोटर बहुत हैं और इस बार वे पहली बार चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे पूरा करूंगा, अभी मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं कि पार्टी ने मुझे प्रदेश का महासचिव बनाया है.
38 वर्षीय पंकज अखिलेश को चुनौती देने के लिए तैयार हो रहे हैं, उन्होंने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि वे युवाओं को वो सब देने में विफल रहे, जिसका वादा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें