…बबुआ का बयान बबुआ जैसा ही है : मायावती
नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे प्रदेश में कमजोर हो गये हैं इसलिए गठबंधन की बात कर रहे हैं, अगर मजबूत होते तो गठबंधन की क्या जरूरत थी. अखिलेश यादव के तीन सौ सीट जीतने के दावे पर मायावती ने कहा कि […]
नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे प्रदेश में कमजोर हो गये हैं इसलिए गठबंधन की बात कर रहे हैं, अगर मजबूत होते तो गठबंधन की क्या जरूरत थी.
अखिलेश यादव के तीन सौ सीट जीतने के दावे पर मायावती ने कहा कि बबुआ का बयान बबुआ जैसा ही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनती है, तो सभी योजनाओं की जांच होगी. उन्होंने कहा कि दागियों को पार्टी में नहीं रखा जायेगा.
Sab thik chal rha hai to inko (SP) gathbandhan ki zarurat kyun padd rahi hai. Kamzor ko hi saahare ki zarurat hoti hai: Mayawati, BSP pic.twitter.com/vmuoAefwMK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2016
मायावती ने अखिलेश पर तंज कसते हुआ कहा कि वे अधूरी योजनाओं का लोकार्पण चुनाव के मद्देनजर कर रहे हैं. उन्होंने नोटबंदी के फैसले को चुनाव को ध्यान में रखकर जल्दबाजी में किया गया फैसला बताया है.