नोटबंदी से भाजपा ने जनता को दुख दिया, चुनाव में जनता अपना गुस्सा दिखायेगी: अखिलेश
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोयडा में 25 हजार की क्षमता के स्टेडियम का उद्घाटन किया. साथ ही आवास योजना के तहत 117-118-112 में 1250 भवनों का किया लोकार्पण किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने नोएडा को 27 परियोजनाओं की सौगात भी. साथ ही ग्रेटर नोएडा,नोएडा की 4,357 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास भी […]
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोयडा में 25 हजार की क्षमता के स्टेडियम का उद्घाटन किया. साथ ही आवास योजना के तहत 117-118-112 में 1250 भवनों का किया लोकार्पण किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने नोएडा को 27 परियोजनाओं की सौगात भी. साथ ही ग्रेटर नोएडा,नोएडा की 4,357 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास भी किया.
इस अवसर पर अखिलेश ने नोटबंदी पर बोलते हुए का कि भाजपा ने आम जनता को बहुत तकलीफ पहुंचाई है. चुनाव में जनता उनसे इसका हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि पूरा देश अभी भी कतार में खड़ा है. स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. कहा जा रहा है कि 50 दिन में स्थिति सामान्य हो जायेगी, लेकिन ऐसा संभव प्रतीत नहीं होता. सबकुछ सामान्य होने में एक साल लग जायेंगे.
उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि सपा ने यूपी को विकास की नयी दिशा दी. सपा ने 55 लाख महिलाओं को पेंशन दिया. आम लोगों को मेट्रो और एक्सप्रेस वे का तोहफा दिया.