राहुल बाबा आप मुझसे सवाल मत पूछें, हमेशा आपका नुकसान हो जाता है : अमित शाह
लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शाहजहांपुर में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछलेे 15 सालों में प्रदेश का जरा भी विकास नहीं हुआ है. चाचा-भतीजे और बुआ भतीजे की लड़ाई में यूपी का विकास बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है […]
लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शाहजहांपुर में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछलेे 15 सालों में प्रदेश का जरा भी विकास नहीं हुआ है. चाचा-भतीजे और बुआ भतीजे की लड़ाई में यूपी का विकास बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है कि भाजपा की बहुमत वाली सरकार यूपी में बने.
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा आप मुझसे सवाल मत पूछिए, सवाल पूछने से हमेशा आपका ही नुकसान हो जाता है. उन्होंने सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने पांच साल तक पूर्ण बहुमत की सरकार चलायी, अब आप उन्हें अपने कामकाज का हिसाब दें, नोटबंदी पर उन्हें गुमराह ना करें.
उन्होंने कहा इस बार जनता ने तय कर लिया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि राजनीति के अंदर सुचिता आये और मैं इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि यूपी को गुंडाराज और भूमाफिया से मुक्त करना चाहते हैं.
उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी होगी : श्री अमित शाह #ShahInShahjahanpur pic.twitter.com/SG2anhLkXd
— BJP (@BJP4India) December 17, 2016
चाचा-भतीजे और बुआ-भतीजे की लड़ाई में फसें होने के कारण उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है : श्री अमित शाह #ShahInShahjahanpur pic.twitter.com/1oNlHhIGHb
— BJP (@BJP4India) December 17, 2016
नोटबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा 50 दिन की तकली से यह देश 50 वर्षों के लिए सुधरने वाला है. नोटबंदी से कालाधन वालों के हौसले पस्त हुए हैं.
रैली को संबोधित करने से पहले उन्होंने लखनऊ विधानसभा गेट-5 के पास स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया.