मालकिन की हत्या कर, लाखों लूटने के आरोपी नौकर की तलाश जारी
मथुरा : मथुरा में एक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर फरार हो चुके नौकर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक नौकर, मालकिन की हत्या कर और पचास हजार रुपये की नकदी तथा लाखों के जेवर ले कर फरार हो गया. वह हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ तहसील का रहने वाला है. […]
मथुरा : मथुरा में एक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर फरार हो चुके नौकर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक नौकर, मालकिन की हत्या कर और पचास हजार रुपये की नकदी तथा लाखों के जेवर ले कर फरार हो गया. वह हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ तहसील का रहने वाला है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया, ‘‘थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित बेसन फैक्टरी के मालिक नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय की पत्नी मुन्नी देवी (55) की नौकर ने हत्या कर दी और वह लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर भाग गया. नौकर हाथरस जनपद की सिकंदराराऊ तहसील के एक गांव का रहने वाला है.” उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस दल उसकी तलाश में लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.” घटना गत सोमवार की है. नरेंद्र वार्ष्णेय आगरा गए हुए थे, उसी दिन महज चार दिन पहले काम पर रखे गए नौकर ने वारदात को अंजाम दे दिया.
घटना का पता शाम को लगा जब अलीगढ निवासी उनकी बेटी डॉ. निशा गुप्ता ने मां को फोन किया. कई बार फोन करने पर जब मां ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पडोस में फोन लगाया. वार्ष्णेय ने नौकर को रखने से पहले उसका सत्यापन नहीं करवाया था.