उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, नोटबंदी का असर दिखेगा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 16वीं विधानसभा का अंतिम सत्र है, इसलिए इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों से सहयोग मांगा है. कल विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 11:14 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 16वीं विधानसभा का अंतिम सत्र है, इसलिए इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों से सहयोग मांगा है.

कल विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे. लेकिन जब विधानसभा में नोटबंदी पर चर्चा की बात उठी तो बैठक में तल्खी उभर गयी.
भाजपा नेता सुरेश खन्ना ने इसपर कड़ा एतराज जताया और कहा कि कई अन्य मुद्दे हैं मसलन स्वच्छ पेयजल, खाद्य सुरक्षा कानून व बदहाल स्वास्थ्य सेवा इनपर चर्चा करायी जाये अल्पकालिक सदन की बैठक का अधिक सदुपयोग हो सके. लेकिन कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने विरोध जताया.

Next Article

Exit mobile version