अखिलेश का नया दांव, ATM की कतार में मरे लोगों के परिजनों को दिया दो-दो लाख मुआवजा

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गये हैं. आज उन्होंने एक नया दांव खेला और यूपी में नोटबंदी के बाद जिन लोगों की बैंकों और एटीएम की कतार में लगने से मौत हो गयी है, उनके आश्रितों को सहायतार्थ दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 1:59 PM

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गये हैं. आज उन्होंने एक नया दांव खेला और यूपी में नोटबंदी के बाद जिन लोगों की बैंकों और एटीएम की कतार में लगने से मौत हो गयी है, उनके आश्रितों को सहायतार्थ दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता परेशान है, इसलिए हमारी सरकार ने उन लोगों की मदद करने की योजना बनायी, जिसके परिवार के सदस्य की मौत कतार में हो गयी. उन्होंने कहा ‘कैशलेस इकोनोमी ’ का सपना अच्छे दिन के सपने की तरह है, जो पता नहीं कब पूरा होगा.
अखिलेश ने कहा कि पैसा काला-सफेद नहीं होता, बल्कि हमारा लेन-देन काला-सफेद होता है. अखिलेश ने नोटबंदी को आम लोगों और गरीबों को परेशान करने वाला फैसला बताया.

Next Article

Exit mobile version