बबुआ अखिलेश और बुआ मायावती ने यूपी को बरबाद किया : नकवी

लखनऊ/ नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बबुआ अखिलेश और बुआ मायावती’ दोनों ने 15 सालों में उत्तरप्रदेश को बर्बाद कर दिया. अब पराजय तय देख अखिलेश जुगाड़ से कांग्रेस एवं रालोद से गंठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 9:12 AM

लखनऊ/ नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बबुआ अखिलेश और बुआ मायावती’ दोनों ने 15 सालों में उत्तरप्रदेश को बर्बाद कर दिया. अब पराजय तय देख अखिलेश जुगाड़ से कांग्रेस एवं रालोद से गंठबंधन कर सत्ता में वापसी की कवायद में लगे हैं. भाजपा ने दावा किया कि इस बार यूपी में विकासवाद के नाम पर चुनाव होगा. जनता ने अभी से भाजपा के पक्ष में जनादेश का मन बना लिया है.अखिलेशऔर मायावती के राज में कानून व्यवस्था नाम की चीज नजर नहीं आयी. सपा सरकार राज्य में जमीन और खनन माफिया पर लगाम लगाने में नाकाम रही है.’

नकवी ने कहा कि ‘बुआ और बबुआ’, ‘चाचा और भतीजा’ का खेल बहुत हो गया. जनता ऊब चुकी है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी जाति, संप्रदाय या परिवारवाद के आधार पर नहीं बल्कि केवल ‘विकासवाद’ के नाम पर होगा. क्योंकि 15 सालों से यूपी को सबसे अधिक सुशासन और विकास की जरूरत है. शर्मा ने दावा किया कि यूपी में परिवर्तन की सुनामी है. जनता विकास, सुशासन और सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम भाजपा को जनादेश देने का मन बना चुकी है. कहा कि 2012 के बाद बहन मायावती को जनता ने खारिज कर दिया था, क्योंकि उनके नेतृत्ववाली सरकार भ्रष्टाचार, घोटालों से बदनाम हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version