कांग्रेस और सपा का गठबंधन, भाजपा को लाभ पहुंचाने वाला होगा : मायावती
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला भाजपा के नफा, नुकसान और इशारे पर होगा. मायावती का आरोप है कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन भाजपा को फायदा पहुंचाने […]
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला भाजपा के नफा, नुकसान और इशारे पर होगा. मायावती का आरोप है कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.
Congress aur SP ke gathbandhan ka aakhri faisla BJP ke nafe, nuksan aur ishaare par hi hoga: BSP Supremo Mayawati pic.twitter.com/nYhXmuwk9k
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2016
नोटबंदी के मुद्दे पर मायावती एकबार फिर भड़कीं और उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया फैसला है, जो अब गले की हड्डी बन गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चोर दरवाजे से पूंजी-पतियों और धन्ना सेठ को बहुत पैसा बहाया है. अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए भाजपा ने कुछ स्वार्थी लोगों को तोड़कर अपने पार्टी में शामिल किया और इसका बहुत प्रचार किया.
उन्होंने भाजपा पर झूठे वायदे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान जितने वादे किये, उनमें से एक चौथाई भी पूरे नहीं किये गये हैं, जिसके कारण जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है.