नरेंद्र मोदी में जरा भी ईमानदारी है, तो वे भाजपा के धन का भी हिसाब दें : मायावती
नयी दिल्ली/लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर यह आरोप लगाया कि वह उनकी और बसपा की छवि खराब करने के लिएसरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने ईडी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बसपा ने अपने नियमों के अनुसार एकत्रित राशि को रूटीन वर्क की तरह […]
नयी दिल्ली/लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर यह आरोप लगाया कि वह उनकी और बसपा की छवि खराब करने के लिएसरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने ईडी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बसपा ने अपने नियमों के अनुसार एकत्रित राशि को रूटीन वर्क की तरह बैंक में जमा कराया है, इसमें कुछ नया नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा मैनेज किये गये टीवी चैनल पर बसपा द्वारा जमा की गयी राशि को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का पैसा है, हम पैसे को फेंक दें क्या? हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है. हमने पार्टी फंड के पैसों को ईमानदारी के साथ बैंक में जमा किया है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह पार्टी का पैसा है, जिसे हमने ईमानदारी के साथ बैंक में जमा कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर बसपा की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अन्य पार्टियों ने भी अपने पैसे बैंक में जमा करायें है, उनकी चर्चा क्यों नहीं हो रही है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में थोड़ी भी ईमानदारी है, तो वे अपनी पार्टी के धन को भी उजागर करें. नोटबंदी के दस महीने पहले और उसके बाद के धन को उजागर करें.
Ye party ka paisa hai, iss paise ko hum fek denge kya? Humara ek ek paise ka hisaab hai : BSP chief Mayawati pic.twitter.com/lwY6IcYJpP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2016
BJP dwara manage kiye gaye channels aur newspaper me BSP dwara jama karaye gaye dhan ko badha chadha ke dikhaya gaya hai: Mayawati pic.twitter.com/9srpGxJHrp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2016
मायावती ने कहा कि मैंने सपा-कांग्रेस गंठबंधन और भाजपा के रिश्ते पर जो कुछ कहा उससे भाजपा बौखला गयी है और बसपा की छवि खराब करने में जुट गयी है. उन्होंने अपने भाई आनंद पर लगे आरोपों पर कहा कि उन्होंने इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार पैसे जमा किये. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझपर आरोप लगाये. उनके आरोपों से मुझे फायदा होगा और प्रदेश में मेरी पार्टी की सरकार बन जायेगी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कल नोटबंदी के बाद बसपा से संबंधित एक खाते में 104 करोड़ रुपये और उनके भाई आनंद के खाते में 1.43 करोड रुपये की भारी-भरकम राशि जमा कराये जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद आज मायावती ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया.