लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने आज आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की. मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जहां से चाहेंगे, वहां से चुनाव लड़ेंगे, यह उनकी इच्छा पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि शेष 78 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्दी ही की जायेगी.
जारी की गयी प्रत्याशियों की सूची में बड़ी बातें ये हैं कि कई दिग्गजों के टिकट काट दिये गये हैं. पवन पांडेय का टिकट काटकर आशीष पांडेय को दिया गया है. अरविंद सिंह गोप की जगह बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा को टिकट दिया गया है. मंत्री रामगोविंद चौधरी का टिकट काट दिया गया है. अखिलेश के विरोध के बावजूद गायत्री प्रजापति और नारद राय को टिकट दिया गया है.
उम्मीदवारों की सूची देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव की अनदेखी की है. अखिलेश बाहुबलियों को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन अतीक अहमद को कानपुर कैंट से और मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्ला अंसारी को भी टिकट दिया गया है. साथ ही अखिलेश के समर्थक मंत्रियों पवन पांडेय,अरविंद सिंह गोप और राम गोविंद चौधरी को भी टिकट नहीं दिया गया है. साथ ही अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये सभी मंत्रियों को टिकट दिया गया है, शादाब फातिमा,राजकिशोर सिंह शामिल हैं. शिवपाल यादव जसवंत नगर से चुनाव लड़ेंगे, वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे.
Samajwadi Party ka kisi se alliance nahi ho raha: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/8Sy3xsAQbg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2016
We have declared list of 325 candidates for upcoming 2017 assembly polls, 78 seats still remain: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/UwoPpZnOA2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2016