मुलायम ने कल बुलायी उम्मीदवारों की अहम बैठक
सपा में जारी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने कल उन सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलायी है, जिनका नाम सूची में जारी किया गया है. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उम्मीदवारों की उपस्थिति से यह ज्ञात होगा कि कितने लोग उनके साथ हैं और कितने लोग अखिलेश के साथ. गौरतलब […]
सपा में जारी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने कल उन सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलायी है, जिनका नाम सूची में जारी किया गया है. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उम्मीदवारों की उपस्थिति से यह ज्ञात होगा कि कितने लोग उनके साथ हैं और कितने लोग अखिलेश के साथ.
गौरतलब है कि 28 तारीख को उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद से पार्टी में घमासान मचा है. अखिलेश ने सूची पर आपत्ति जतायी है साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से भी एक सूची जारी कर दी है. जिससे पार्टी में विभाजन की रूपरेखा तैयार हो गयी है.
अखिलेश के करीबियों की सूची में अनदेखी की गयी है, जिससे वे नाराज हैं.
अखिलेश ने आज कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि अखिलेश दूसरे चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में पार्टी में विभाजन तय है. अखिलेश को यह भरोसा है कि वे अकेले अपने दम पर चुनाव जीत सकते हैं, विधायक और कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं, लेकिन अपने चाचा उनके खिलाफ खड़े हैं.