अब अखिलेश को CM पद से हटाने की तैयारी, समर्थक कर रहे हैं हंगामा

लखनऊ : अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि मुलायम अगले सीएम हो सकते हैं.मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेसकान्फ्रेंसमें भी कहा कि कोई इस तरह मुख्यमंत्री का पद अपने बेटे को देता हैक्या? वर्तमानसे लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:51 PM

लखनऊ : अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि मुलायम अगले सीएम हो सकते हैं.मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेसकान्फ्रेंसमें भी कहा कि कोई इस तरह मुख्यमंत्री का पद अपने बेटे को देता हैक्या? वर्तमानसे लेकर अंगरेज काल व मुगल काल में ऐसा हुआ है क्या? उन्होंने कहा कि वेअब भीस्वस्थ हैं और इन लोगों से अधिक लोगों से मिलते व दौरा करते हैं.

अखिलेश को पार्टी से निकाले जाने के बाद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. माना जा रहा है समर्थकों को दो गुटों में बांटने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है. कई युवा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश को पार्टी में वापस लेने की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई समर्थकों ने उन्हें वापस ना लिये जाने पर आत्मदाह की भी धमकी दी है.

अखिलेश यादव के घर के बाहर समर्थक जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ खबरथी कि रात आठ बजे अखिलेश प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे, लेकिन उन्होंने आज रातमीडिया से बात नहीं की है. ऐसे में संभावना हैकि कल सुबह वे अपने समर्थकों से बात करने के बाद मीडिया को संबोधित करें.अखिलेश के समर्थक मुलायम सिंह के यादव के घर के बाहर भी मौजूद हैं. वहां भी जोरादार नारेबाजी और हंगामा जारी है. अखिलेश को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा के तुरंत बाद समर्थक जुटने लगे.
अखिलेश समर्थक उन्हें पार्टी में दोबारा लाने की मांग कर रहे थे तो मुलायम और शिवपाल समर्थक अखिलेश को नेताजी से मिलकर माफी मांगने की अपील कर रहे हैं. मुलायम समर्थकों का कहना है, मुलायम उन्हें माफ कर देंगे और पार्टी में वापस ले लेंगे. फिलहाल अखिलेश और मुलायम दोनों ही अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. समर्थकों की बढ़ती संख्या को देखकर सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद भी समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version