20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा के दंगल की Happy Ending, अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन हुआ रद्द

लखनऊ : टिकट के बंटवारे को लेकर सपा में जारी घमासान आज दोपहर बाद थम गया. सुलह का फार्मूला यह तय हुआ कि अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी हो गयी. साथ ही यह भी तय हुआ कि उम्मीदवारों की मुलायम सिंह द्वारा जारी सूची को खारिज कर दिया जाये और दोबारा […]

लखनऊ : टिकट के बंटवारे को लेकर सपा में जारी घमासान आज दोपहर बाद थम गया. सुलह का फार्मूला यह तय हुआ कि अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी हो गयी. साथ ही यह भी तय हुआ कि उम्मीदवारों की मुलायम सिंह द्वारा जारी सूची को खारिज कर दिया जाये और दोबारा एक नयी सूची जारी की जाये. बड़ी बात यह है कि अब उम्मीदवारों की सूची मुलायम सिंह और अखिलेश ही तय करेंगे, किसी तीसरे की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. मुलायम सिंह यादव यह चाहते थे कि कल का राष्ट्रीय अधिवेशन रद्द कर दिया जाये लेकिन अखिलेश नहीं माने और उन्होंने कहा कि अधिवेशन होगा. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यह अधिवेशन पहले से ही तय था.

कल अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्कासन के बाद आज सुबह अखिलेश यादव ने विधायकों की बैठक बुलायी, जिसमें दो सौ से ज्यादा विधायक पहुंचे, साथ ही एमएलसी भी पहुंचे थे. वहीं मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलायी गयी बैठक में मात्र 15 विधायक ही मौजूद थे. अखिलेश ने विधायकों के साथ बैठक की और अपने संबोधन में वे रो पड़े. उन्होंने कहा कि मैंं नेताजी से अलग नहीं हूं, मैं उन्हें यूपी जीतकर उपहार में दूंगा. इस बैठक के बाद अखिलेश आजम खान के साथ मुलायम सिंह यादव से मिलने गये. मुलायम के आवास पर शिवपाल को भी बुलाया गया, वे अपने पुत्र के साथ यहां पहुंचे और फिर बैठकों का दौर चला. इस बैठक में मुलायम ने अखिलेश से कहा, मैं तुम्हारे विरोध में कभी नहीं था, अगर तुम्हारे विरोध में होता तो तुम्हें मुख्यमंत्री क्यों बनाता. इस बैठक में अखिलेश ने 207 विधायकों के समर्थन का पत्र भी मुलायम को सौंपा. बैठक के बाद सुलह का रास्ता साफ हो गया और शिवपाल ने मीडिया के सामने आकर कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों की सूची नये सिरे से जारी होगी. आज सुबह से ही लखनऊ का राजनीतिक तापमान काफी गरम रहा. अखिलेश के समर्थन में कार्यकर्ता सुबह से ही यहां पहुंचने लगे थे और नारेबाजी जारी थी. अखिलेश के समर्थक नारा लगा रहे थे- जिसका जलवा कायम है उसका बाप मुलायम है.

आज दिनभर की खबरोंं को जानने के लिए पढ़ें:-

2.50 : मुलायम सिंह ने परिपक्व राजनीति की : अमर सिंह

2.40 : सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन कल जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा, यह तो पहले से तय था : रामगोपाल यादव

2.00 : शिवपाल यादव ने कहा पार्टी में सबकुछ ठीक हो गया है. अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द कर दिया गया है. उम्मीदवारों की लिस्ट खारिज, फिर से जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट. सबकुछ ठीक हो गया है.

1.55 : बैठक में अखिलेश और मुलायम ने गिले-शिकवे दूर किये. अखिलेश को मुलायम ने कहा, तुमने किसी की बात नहीं सुनी, शिवपाल का अपमान किया. इसपर अखिलेश ने कहा हमारे बीच दूसरे लोग गलतफहमी फैला रहे हैं. बैठक में शिवपाल चुपचाप रहे, उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

1.52 : लालू ने कहा मुलायम सिंह यादव सब ठीक करें, अन्यथा लोग हंसी उड़ायेंगे

1.51 : सपा में सुलह के संकेत : अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का निष्कासन रद्द
1.30 : मुलायम-अखिलेश की बैठक खत्म, अखिलेश अपने घर के लिए निकले
1.24 :सपा की वेबसाइट बंद, अखिलेश-रामगोपाल का निलंबन पत्र हटा,वेबसाइट से हटाया गया शिवपाल का नाम
1.10 : अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठी-ईटीवी

1.00 : लखनऊ में पार्टी मुख्यालय के बाहर शिवपाल यादव के समर्थकों से भिड़े अखिलेश के समर्थक.

12.58 : कल बुलाया गया सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हो सकता है रद्द, बैठक में शिवपाल भी मौजूद – ईटीवी

12.55 : मुलायम ने अखिलेश से कहा, मैं तुम्हारे खिलाफ कभी नहीं था, खिलाफ रहता तो तुम्हें मुख्यमंत्री क्यों बनाता– ईटीवी

12.50 : सपा में सुलह के लिए अमर सिंह को पार्टी से बाहर करने की मांग, अखिलेश फिर बनाये जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष.– ईटीवी

12.48 : अखिलेश ने मुलायम को सौंपी 207 विधायकों के समर्थन की सूची– ईटीवी

12.18 : आजम खान के साथ मुलायम के आवास पहुंचें अखिलेश यादव– ईटीवी

12.01 : अखिलेश की बैठक में बोले विधायक हम नेताजी का सम्मान करते हैं लेकिन राजनीति अखिलेश के साथ

12. 00 :अखिलेश समर्थकों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर की गई घेराबंदी तोडने की कोशिश की, पुलिस के साथ संघर्ष.

11.53 : बैठक में भावुक हुए अखिलेश रो पड़े. उन्होंने कहा कि मैं पिता से अलग नहीं हूं मैं उन्हें यूपी जीतकर गिफ्ट दूंगा वे मेरे पिता और गुरू हैं. कुछ लोग उन्हें बरगला रहे हैं. मैं उनसे दूर नहीं हूं.

11.45 : मुलायम की बैठक में पहुंचे सिर्फ 15 विधायक और 75 उम्मीदवार

11.40 AM :अखिलेश के समर्थन में 208 विधायक हुए, नेताजी के समर्थन में 15 विधायक पहुंचे. शक्तिपरीक्षण के खेल में मुलायम खेमे में सन्न्नाटा पसरा है. अखिलेश समर्थकों ने नारा दिया है कि जिसका जलवा कायम है, उसका बाप मुलायम है.

11.10AM : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने की मुलायम और अखिलेश से फोन पर बातचीत

11.00AM : सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का स्थान बदला अब जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा आयोजन

10.41AM: अतीक अहमद मुलायम के समर्थन में.

10.40AM: यूपी ईटीवी के अनुसार अखिलेश की बैठक में पहुंचे 200 से अधिक विधायक, 34 एमएलसी भी पहुंचे

10.30AM: कुछ देर में शुरू होगी मुलायम की बैठक, शिवपाल पहुंचे पार्टी कार्यालय

10.15AM : अखिलेश की बैठक शुरू, 139 विधायक पहुंचे. रामगोपाल भी बैठक में पहुंचें.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायकों की बैठक बुलायी है. कुछ देर में यह बैठक शुरू होने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में शामिल होने के लिए 200 से अधिक विधायक पहुंचे हैं. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में सपा के कुल 229 विधायक हैं, जिनमें से अधिकतर विधायक अखिलेश के साथ हैं.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बैठक के लिए पहुंच गये हैं, उनके साथ रामगोपाल यादव भी बैठक के लिए पहुंच गये हैं. विधायकों को इस बैठक में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. अखिलेश का दावा है कि उनके साथ 177 विधायक हैं. वहीं अब से कुछ देर बाद लगभग 10.30 बजे मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने भी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है.

अखिलेश-मुलायम का शक्ति परीक्षण
सपा में अब अखिलेश और मुलायम का विरोध खुलकर सामने आ गया है और दोनों ने शक्ति परीक्षण का खुलकर ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब विधायकों को खुलकर इस बात के लिए सामने आना होगा कि वे किसके समर्थन में हैं. दोनों की बैठक भी कुछ घंटे के अंतराल में आयोजित की जा रही है. टिकट बंटवारे को लेकर बढ़ा बाप-बेटे का झगड़ा तब खुलकर सामने आ गया जब कल मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले रामगोपाल यादव और उसके बाद अखिलेश यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
अमर सिंह मुलायम के पक्ष में
अमर सिंह यादव शुरू से अखिलेश के विरोध में रहे हैं और आज भी उन्होंने अखिलेश पर हमला बोला है. अमर सिंह ने कहा कि आज लग रहा है कि रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आयेगा, बेटा करेगा राज और बाप जंगल को जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना जो हो रही है, वह राजनीति के लिए बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि मैं अपना पूरा समर्थन नेता जी देता हूं, उनकी अवमानना पूरी तरह से पार्टी का अनुशासन भंग करने के समान है.
आजम खान पसोपेश में
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पसोपेश में हैं, वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे अखिलेश की बैठक में जायें या मुलायम की. इसलिए उन्होंने यह तय किया है कि वे दोनों में से किसी की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें