सपा के कमजोर होने से मुसलमान फिक्रमंद : आजम खान

लखनऊ : अखिलेश और मुलायम के बीच आज सुलह करवाने में मध्यस्थता आजम खान ने की. उनके प्रयासों से अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द हो गया. बैठक के बाद आजम खान ने कहा नेताजी ने पार्टी को बनाया है, मैं उन्हें पार्टी का भगवान मानता हूं, वे ना सिर्फ पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 4:54 PM

लखनऊ : अखिलेश और मुलायम के बीच आज सुलह करवाने में मध्यस्थता आजम खान ने की. उनके प्रयासों से अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द हो गया. बैठक के बाद आजम खान ने कहा नेताजी ने पार्टी को बनाया है, मैं उन्हें पार्टी का भगवान मानता हूं, वे ना सिर्फ पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि पार्टी के पिता समान हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी से रामगोपाल और अखिलेश का निष्कासन चिंताजनक था. आज पार्टी एक है और सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि अगर सपा कमजोर होगी तो सबसे ज्यादा फिक्रमंद मुसलमान होंगे, क्योंकि सपा कमजोर होगी, तो भाजपा मजबूत होगी. अमर सिंह पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वे जिस स्तर के हैं, उसी तरह की टिप्पणी करते हैं.
आजम खान ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भीम एप का दुरुपयोग करने का इल्जाम लगाया और कहा कि सरकार बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version