Loading election data...

सपा में सुलह की कोशिश जारी, अखिलेश यादव पहुंचे मुलायम सिंह यादव के आवास

लखनऊ/नयी दिल्ली : सपा पर कब्जे की लड़ाई सोमवार को चुनाव आयोग पहुंच गयी. मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं शिवपाल यादव, अमर सिंह और जया प्रदा के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और खुद को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए कहा कि सपा के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर उनका ही स्वाभाविक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 11:43 AM

लखनऊ/नयी दिल्ली : सपा पर कब्जे की लड़ाई सोमवार को चुनाव आयोग पहुंच गयी. मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं शिवपाल यादव, अमर सिंह और जया प्रदा के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और खुद को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए कहा कि सपा के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर उनका ही स्वाभाविक दावा बनता है. उधर, रामगोपाल यादव भी आज साइकिल पर अपना दावा ठोकने चुनाव आयोग पहुंचे. मुलायम के चुनाव आयोग पहुंचने के साथ ही अब सपा की लड़ाई की गेंद आयोग के पाले में है. पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का कहना है कि सपा में जिस तरह की लड़ाई जारी है, उससे पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल फ्रीज हो सकता है.

01: 22 PM :यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास.

01: 20 PM :सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम प्रदेश कार्यालय मे मौजूद हैं. पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से वे मुलाकात कर रहे हैं. वहां बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. नरेश उत्तम ने एक टीवी चैनल से औपचारिक बातचीत में कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ सपा की जंग रहेगी जारी,नेताजी का सिपाही हूं. समाजवाद के लिए जिंदगीभर लड़ता रहूंगा,सपा 2017 मे दोबारा सरकार बनाने जा रही है,अखिलेश मुख्यमंत्री की पद पर फिर बैठेंगे.

01: 15 PM :मंत्री शिवाकान्त ओझा की तबीयत अचानक बिगड़ी गई है. शिवाकांत ओझा को पीजीआई ले जाया गया है.

01: 10 PM :चुनाव आयोग के साथ रामगोपाल की बैठक खत्म हो चुकी है. रामगोपाल ने आयोग के सामने रखा अपना पक्ष रखा है. बैठक में उनके साथ नरेश अग्रवाल,अभिषेक मिश्रा भी मौजूद थे. बैठक के बाद प्रो.रामगोपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमारी,चुनाव चिन्ह पर हमारा हक,चुनाव आयोग के सामने हमने पक्ष रखा,उम्मीद है हमारे पक्ष में फैसला होगा.रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली समाजवादी पार्टी है. 90 प्रतिशत सदस्य हमारे साथ हैं.

12: 15 PM :रामगोपाल यादव ने कहा कि मैंने आयोग से कहा है कि 90 प्रतिशत विधायक अखिलेश यादव का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए उनके नेतृत्व वाली पार्टी को ही एसपी मानना चाहिए.

12 : 10 PM :समाजवादी कलह को दूर करने के लिए आज़म खां आगे बढ चुके हैं. सुलह के लिए आज़म खां ने दोबारा बातचीत खाका किया तैयार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम खां ने सपा के झगड़े को दूर करने में सक्रिय,ओमप्रकाश सिंह,नारद राय से भी मुलाकात की है.

11: 35 AM : आजम खान ने कहा कि जहां तक फर्जी साइन का मामला है, तो एक फुल फॉर्म में है और दूसरा शॉर्ट फॉर्म में है. विशेषज्ञ ही बता सकते हैं कि ये फर्जी साइन हैं या नहीं…. नेताजी ने भी इस लेटर पर कुछ नहीं कहा है….
11: 15 AM : मुलायम सिंह यादव लखनऊ पहुंचे. कर सकते हैं पुत्र अखिलेश यादव से मुलाकात.एक बार फिर हो सकती है सुलह की कोशिश.
11: 02 AM : रामगोपाल यादव साइकिल के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोकने पहुंचे चुनाव आयोग.

Next Article

Exit mobile version