नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी में मचे घमसान और पार्टी संगठन व सिंबल पर दावे के बीच चुनाव आयोग ने अखिलेश गुट व मुलायम गुट से इस संबंध में अलग-अलग हलफनामा मांगा है. इस हलफनामे में आयोग ने दोनों गुटों को अपने समर्थक विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, सांसदों के समर्थन का ब्योरा मांगा है. आयोग ने नौ जनवरी यानी सोमवार तक यह हलफनामा दायर करने को कहा है.
EC asks Akhilesh Yadav&Mulayam Singh Yadav to reply by 9 Jan on each other's petitions filed before it claiming party&poll symbol:EC sources
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2017
मालूम हो कि कल चुनाव की घोषणा के वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से इस संबंध में पत्रकारों ने सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने यह बातें संज्ञान होने व विचार करने की बात कही थी.
चुनाव आयोग द्वारा हलफनामा मांगे जाने के बाद समाजवादी पार्टी का मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव गुट सक्रिय हो गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसी के मद्देनजर सुबह के नौ बजे से कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर अपने समर्थक विधायकों व विधानपरिषद सदस्यों की बैठक बुलायी है. समझा जाता है कि इस बैठक में पार्टी संगठन व सिंबल पर दावेदारी के लिए अखिलेश अपनी ताकत व समर्थन का आकलन करेंगे और उसी के अनुरूप चुनाव आयोग में अपनी दोवदारी पेश करेंगे.